कश्मीरी मुस्लिम को बनाया गया अनंतनाग में साईं मंदिर का ट्रस्टी
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में बनने वाले साईं मंदिर में फिरदौस बाबा नामक कश्मीरी मुस्लिम को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। फिरदौस ने कहा, "मैं मुसलमान हूं और मुझे साईं बाबा मंदिर की सेवा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यही असली भारत है, जहां आपका काम आपके नाम से बड़ा होता है। पहलगाम की पीड़ा का हमारा उत्तर नफरत नहीं, सौहार्द है।"