कहां काम करेगा ₹3,000 वाला FASTag का सालाना पास और यह कहां नहीं होगा वैलिड?

15 अगस्त से शुरू हो रहा ₹3,000 वाला फास्टैग का सालाना पास देश के सभी नैशनल हाईवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक्सप्रेसवे पर लागू होगा। उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यह पास काम करेगा। हालांकि, यमुना, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और मेरठ एक्सप्रेसवे जैसे राज्य सरकारों के अधीन आने वाले एक्सप्रेसवे या स्टेट हाईवे पर यह पास नहीं चलेगा।

Load More