कहां से भागकर भारत आया था मुगल बादशाह बाबर और कब तक किया भारत पर राज?
मुगल बादशाह बाबर फरगना (उज़्बेकिस्तान) से भागकर भारत आया था। फरगना में बाबर का परिवार सुरक्षित नहीं था इसलिए वहां से भागकर उसने काबुल व कंधार पर अधिकार किया और भारत पर कई बार आक्रमण किए। बाबर ने 1526 में पानीपत के युद्ध में इब्राहीम लोदी को हराकर भारत में मुगल वंश स्थापित किया और 1530-में उसकी मौत हो गई।