कांग्रेस ने गुजरात में 10 साल बाद दर्ज की किसी लोकसभा सीट पर जीत
कांग्रेस की उम्मीदवार गेनीबेन नगाजी ठाकोर ने गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है जो गुजरात में कांग्रेस की 2014 के बाद किसी लोकसभा सीट पर पहली जीत है। गेनीबेन नगाजी ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रेखाबेन हितेशभाई चौधरी को 30,406 वोटों से हराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परंपरागत तौर पर बनासकांठा सीट बीजेपी की गढ़ रही है।