कार में 'आजा आजा मैं…' गाने का अभ्यास कर रही थी, ड्राइवर को लगा मुझे सांस चढ़ गई है: आशा
सिंगर आशा भोसले ने 1966 में रिलीज़ फिल्म 'तीसरी मंज़िल' में उनके गाने 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने 'इंडियन आइडल 12' में कहा है, "गाना बहुत मुश्किल था...एक दिन कार में गाने की धुन का अभ्यास कर रही थी...ड्राइवर डर गया...उसने कहा गाड़ी अस्पताल ले चलूं क्या...आपको सांस चढ़ी हुई है।"