कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका ने रीक्रिएट किया भाई का पोज़, ऐक्टर ने कहा- मेरी वफादार फैन
ऐक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका ने अपने भाई का पोज़ रीक्रिएट किया है जिसकी तस्वीर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऐक्टर ने लिखा, "मेरी सबसे वफादार फैन जो मुझे हर जगह फॉलो करती है।" तस्वीर में कार्तिक की बहन उनके पोस्टर के सामने हाथ पर हाथ बांधे हुए खड़ी हुई है।