किकबॉक्सर ऐंड्र्यू टेट ने ग्रेटा से कहा- मेरे पास 33 कारें हैं; उनका जवाब हुआ वायरल
पूर्व प्रोफेशनल किकबॉक्सर ऐंड्र्यू टेट ने 19 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया, "हेलो ग्रेटा थनबर्ग...मेरे पास 33 कारें हैं...यह तो बस शुरुआत है।" उन्होंने अपनी कारों के कलेक्शन और उनसे होने वाले 'भारी' उत्सर्जन की सूची भेजने के लिए ग्रेटा से उनका ई-मेल एड्रेस मांगा। ग्रेटा ने जवाब दिया, "कृपया मुझे...smalld***energy@getalife.com पर ई-मेल करें।"