किताबों व क्रिएटिव चीज़ों को कुचलने वाले अपने विज्ञापन को लेकर एप्पल ने मांगी माफी
एप्पल ने अपने नए आईपैड प्रो टैबलेट के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद माफी मांगी है। विज्ञापन में एक हाइड्रोलिक प्रेस के ज़रिए किताबों व क्रिएटिव चीज़ों को कुचलते हुए दिखाया गया है। कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट टॉर मायरेन ने कहा, "हमसे चूक हुई है और हम इसके लिए माफी चाहते हैं।"