किन बल्लेबाज़ों ने एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा या तिहरा शतक जड़ा है?
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 8 बल्लेबाज़ों ने एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा या तिहरा शतक जड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लबुशेन ने शनिवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। सुनील गावस्कर ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहली पारी में 124-रन और दूसरी पारी में 220-रन बनाए थे।