किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया की टीवी ऐंकर को इनाम में दिया घर; सामने आई तस्वीर

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने सरकारी टीवी की दिग्गज न्यूज़रीडर री चुन ही और अन्य समर्थकों को देश में योगदान के लिए इनाम में नए घर दिए हैं। प्योंगयांग में बनी रिहायशी इमारतों का बुधवार को उद्घाटन हुआ था जहां वह री से मिले। किम ने री से सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की आवाज़ बनकर काम करते रहने को कहा।

Load More