'किशमिश' की तरह सिकुड़ रहा चंद्रमा, इससे वहां भूकंप के आसार: अध्ययन

नासा के अध्ययन से पता चला है कि चंद्रमा धीरे-धीरे ठंडा और सिकुड़ रहा है। बकौल नासा, यह अंगूर के सिकुड़कर किशमिश बनने जैसा है और इस सिकुड़न से चंद्रमा पर 'थर्स्ट फॉल्ट' बनने लगते हैं जिससे उसकी सतह एक-दूसरे पर चढ़ने लगती हैं। वैज्ञानिकों ने कहा, "फॉल्ट के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं...जिससे वहां भूकंप आ सकते हैं।"

Load More