किसानों को गाड़ियों से कुचलने का वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा: वरुण गांधी

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलती दिख रही एसयूवी का वीडियो शेयर कर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है, "किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा।" उन्होंने आगे लिखा, "पुलिस...गाड़ियों के मालिकों...इनमें बैठे लोगों और इस मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिह्नित कर...उन्हें तत्काल गिरफ्तार करे।"

Load More