किसी ऐक्ट्रेस को आइटम गर्ल कहना शोभा नहीं देता, ऐसे शब्द नहीं इस्तेमाल होने चाहिए: हेलन
दिग्गज अभिनेत्री हेलन ने एक रिऐलिटी शो में कहा है कि किसी गाने को आइटम नंबर या किसी ऐक्ट्रेस को आइटम गर्ल कहना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा, "यह अच्छा नहीं लगता। यहां कोई आइटम नहीं है, सभी कामकाजी हैं। मुझे सच में लगता है...हमें किसी अभिनेत्री या किसी गाने के लिए 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।"