किसी ने कभी ऐक्शन फिल्म में नहीं लिया, 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्म करना चाहता हूं: शाहरुख

ऐक्टर शाहरुख खान ने 'डेडलाइन' को दिए इंटरव्यू में कहा है, "मैंने कई लव स्टोरीज़ (फिल्में) की हैं, विलेन भी बना हूं लेकिन किसी ने मुझे ऐक्शन (फिल्म) में नहीं लिया।" शाहरुख ने कहा, "मैं 57 वर्ष का हूं इसलिए सोचता हूं कि अब अगले 10 वर्षों तक मैं ऐक्शन फिल्में करूं। मैं 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्में करना चाहता हूं।"

Load More