कीटनाशक से हुआ कैंसर, अमेरिकी कपल को मिलेगा ₹14,000 करोड़ मुआवज़ा

कैलिफॉर्निया (अमेरिका) की ज्यूरी ने जर्मनी की रसायन एवं दवा कंपनी बेयर एजी की मोनसैंटो को एक अमेरिकी कपल को करीब ₹14,000 करोड़ भुगतान करने का आदेश दिया है। कपल का आरोप था कि मोनसैंटो के राउंडअप कीटनाशक के इस्तेमाल से उन्हें कैंसर हो गया था। गौरतलब है कि अमेरिका में इस कंपनी पर लगा यह सबसे बड़ा जुर्माना है।

Load More