कुलदीप को स्टंप माइक पर 'तू ही है हमारा कचरा' कहते सुनाई दिए सूर्यकुमार; वायरल हुआ वीडियो
बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दूसरे भारत-वेस्टइंडीज़ वनडे मैच के दौरान स्टंप माइक पर गेंदबाज़ी कर रहे कुलदीप यादव को 'तू ही है हमारा कचरा' कहते सुनाई दे रहे हैं। गौरतलब है, फिल्म 'लगान' में 'कचरा' एक किरदार था। कुलदीप ने इस मैच में 8 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया था।