केंद्र ने जारी की 3.6 लाख+ कोविड-19 केस वाले 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सूची

केंद्र सरकार ने बुधवार को कोविड-19 के कुल 3.6 लाख से अधिक मामलों वाले राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सूची जारी की जिसमें महाराष्ट्र (35,19,208) शीर्ष पर है। इसके बाद केरल (11,80,397), कर्नाटक (10,83,647), तमिलनाडु (9,47,129), आंध्र प्रदेश (9,32,892), दिल्ली (7,50,156), उत्तर प्रदेश (7,23,582), पश्चिम बंगाल (6,24,224), छत्तीसगढ़ (4,71,994), राजस्थान (3,75,092) और गुजरात (3,60,206) का स्थान है।

Load More