के-पॉप बैंड बीटीएस के मेंबर्स सेना में देंगे सेवा, 2025 में दोबारा नज़र आ सकते हैं साथ
के-पॉप बैंड बीटीएस की एजेंसी के अनुसार, बैंड के सातों मेंबर्स अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा देने जाएंगे। एजेंसी ने 2025 तक मेंबर्स के दोबारा एक साथ आने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है, दक्षिण कोरिया में 18-28 साल की उम्र के सभी सक्षम पुरुषों को उत्तर कोरिया के खिलाफ सुरक्षा के लिए 2 साल की सैन्य सेवा देनी होती है।