केरल में पहली बार 'खिला कमल', त्रिशूर से जीते बीजेपी के सुरेश गोपी
बीजेपी ने इतिहास में पहली बार केरल में लोकसभा सीट जीत ली है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट से सीपीआई के वीएस सुनील कुमार को 74,686 वोटों से हराया है। सुरेश गोपी को 4.12 लाख वोट मिले। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।