केरल में बना 5.3 किमी का दुनिया का सबसे लंबा केक, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
त्रिशूर (केरल) में 1500 से ज़्यादा बेकर्स और शेफ्स ने दुनिया का सबसे लंबा केक बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। केक बनाने वाले 'बेकर्स असोसिएशन केरला' के अनुसार, 27000 किलोग्राम का यह केक 4 इंच चौड़ा व मोटा और 5.3 किलोमीटर लंबा है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड चीनी बेकर्स के नाम था।