कॉन्सेप्ट है: छूट वाले ऐड में 'गंगूबाई...' का सीन दिखाने की आलोचना पर पाक रेस्टोरेंट
पाकिस्तानी रेस्टोरेंट 'स्विंग्स' ने पुरुषों के लिए छूट वाले विज्ञापन में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट का सीन दिखाने की आलोचना होने के बाद कहा है, "यह बस कॉन्सेप्ट है।" फिल्म में प्रोस्टिट्यूट वाले किरदार द्वारा इशारा कर पुरुषों को बुलाने का सीन इस विज्ञापन में इस्तेमाल हुआ है। एक शख्स ने कमेंट किया, "क्या इसे माफी समझें?"