कोई देश बिना बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन बेचने नहीं देता: सरकार के कदम पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक

सरकार द्वारा बैटरीरहित इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और पंजीकरण को अनुमति देने पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ महेश बाबू ने कहा कि किसी देश में ऐसी नीति नहीं है। उन्होंने कहा, "बिक्री तक वाहन सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निर्माता की होती है...इसे एक इंटीग्रेटेड वाहन के तौर पर बनाया, टेस्ट किया और ​बेचा जाता है...वारंटी के लिए निर्माता ज़िम्मेदार होता है।"

Load More