कोई बॉयकॉट एजेंडा काम नहीं करेगा: 'पठान' की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग पर प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि फिल्म 'पठान' की रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस ओपनिंग से यह संदेश जाता है कि देश पर नफरत या विभाजन का असर नहीं होगा। उन्होंने कहा, "कोई बॉयकॉट एजेंडा लोगों पर काम नहीं करेगा।" 'पठान' ने रिलीज़ के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ से अधिक कमाई की है।