कोरोना महामारी के बीच मारुति सुज़ुकी ने मई में उत्पादन में की 98% की कटौती

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने बताया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच मई में अपने उत्पादन में 97.54% की कटौती की। कंपनी ने मई 2019 में 1,51,188 वाहनों का उत्पादन किया था जबकि मई 2020 में यह संख्या घटकर 3,714 रह गई। वहीं, मई 2020 में कंपनी ने 3,652 यात्री वाहनों का उत्पादन किया।

Load More