कोरोना वायरस लॉकडाउन फासीवादी है, लोगों को उनकी आज़ादी वापस दो: अरबपति एलन मस्क

टेस्ला के अरबपति सीईओ एलन मस्क ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अमेरिका में लागू लॉकडाउन को 'फासीवादी' और कारोबार के लिए 'गंभीर खतरा' बताया। उन्होंने कहा, "ये कहना कि वे घर से बाहर नहीं निकल सकते और ऐसा करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, यह फासीवादी है....यह लोकतांत्रिक नहीं...यह आज़ादी नहीं है...लोगों को उनकी आज़ादी वापस दो।"

Load More