कौन हैं एसकेएम बनाने वाले सिक्किम के सीएम तमांग जिन्होंने एसडीएफ को 1 सीट पर समेटा?
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़कर 1994 में पहली बार सोरेंग-चाकुंग से विधायक बने थे। उन्होंने 2013 में एसडीएफ से बगावत कर एसकेएम का गठन किया। 2016 में उन्हें सरकारी पैसों की हेराफेरी मामले में जेल जाना पड़ा। 2018 में जेल से निकलने के बाद विधानसभा चुनाव-2019 में जीत कर वह पहली बार मुख्यमंत्री बने।