कौन हैं रवि प्रकाश मेहरडा जिन्हें राजस्थान में एसीबी का नया डीजी किया गया है नियुक्त?
राजस्थान सरकार ने रवि प्रकाश मेहरडा को प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया है। जयपुर निवासी मेहरडा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं व उन्होंने इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स, पीएचडी, सोशल साइंस में एमफिल और एमबीए की पढ़ाई की है। इससे पहले मेहरडा एससीआरबी और साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं के पुलिस महानिदेशक थे।