कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) जिन्हें नियुक्त किया गया है अगला सीडीएस?
भारत के अगले सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) का जन्म मई 1961 में हुआ था। नैशनल डिफेंस अकैडमी (खडकवासला), आईएमए (देहरादून) से पढ़े चौहान 1981 में सेना में आए थे और 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। परम विशिष्ठ सेवा पदक समेत कई सम्मान से नवाज़े गए चौहान ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत के कई सैन्य ऑपरेशन्स में काम किया।