कौन हैं शांतिकाल के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुए नायक देवेंद्र प्रताप सिंह?
सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित किया है जो शांतिकाल में देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। 55 राष्ट्रीय राइफल्स के देवेंद्र सिंह इस साल 29 जनवरी को पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हुए एक ऑपरेशन का हिस्सा थे जहां उन्होंने असाधारण बहादुरी दिखाते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था।