क्या इसका खर्च मेरे टैक्स से जाएगा?: कंगना को वाई+ सिक्योरिटी मिलने पर कुब्रा
कंगना रनौत को वाई+ सिक्योरिटी देने पर अभिनेत्री कुब्रा सेट ने ट्वीट किया, "जानना चाहती हूं कि क्या इसका खर्च मेरे टैक्स से जाएगा?" इस पर एक यूज़र ने लिखा, "आप तब कहां थीं जब उन्हें हराम** बुलाया गया था?" वहीं, अन्य ने लिखा, "डार्लिंग रिया चक्रवर्ती की सुरक्षा पर क्या कहना है...क्या वह मेरे टैक्स से जा रहा है?"