क्या कसीनो, शराब की भट्ठियां और लॉटरी का मतलब ही विकास है: किरण बेदी
पुद्दुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है, "क्या कसीनो, शराब की भट्ठियां और लॉटरी टिकट की बिक्री का मतलब ही विकास है।" दरअसल पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किरण बेदी पर विभिन्न योजनाओं के रास्ते में रोड़े अटकाने का आरोप लगाते हुए वापस बुलाने की मांग की थी।