क्या था सुपर मैक्स इंटरनैशनल क्रिकेट मैच जो भारत ने 21 साल पहले खेला था?

भारत ने 4 दिसंबर 2002 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र सुपर मैक्स इंटरनैशनल क्रिकेट मैच खेला था। इस प्रारूप में दोनों टीमें 2-2 पारियों में 10-10 ओवर खेलती थीं। मैक्स ज़ोन में गेंद जाने पर बल्लेबाज़ को दोगुने रन मिलते थे। न्यूज़ीलैंड ने दोनों पारियों में 123/5 और 118/7 जबकि भारत ने 133/5 और 87/6 का स्कोर बनाया था।

Load More