'क्या वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?' पोस्टर लिए दिखा नन्हा फैन; लोगों ने दी प्रतिक्रिया
आरसीबी-सीएसके मैच के दौरान स्टेडियम में 'विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?' पोस्टर लिए दिखे एक नन्हे फैन की तस्वीर वायरल हो गई है। एक ट्विटर यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लोग चर्चित होने के लिए...बिना सोचे कुछ भी कर देते हैं!" एक अन्य ने लिखा, "इस हरकत का बचाव करना...सरासर गलत है।"