क्या है जापान में तेज़ी से प्रचलित हो रहा शादी का नया ट्रेंड 'फ्रेंडशिप मैरिज'?
जापान में बड़ी संख्या में युवा शादी के नए तरीके 'फ्रेंडशिप मैरिज' को अपना रहे हैं। ऐसे रिलेशनशिप में पार्टनर्स कानूनी तौर पर तो पति-पत्नी होते हैं लेकिन उनके बीच किसी तरह का प्रेम या शारीरिक संबंध नहीं होता है। कई मामलों में ये जोड़े अलग-अलग रहते हैं और बच्चे पैदा करने के लिए कृत्रिम गर्भधारण का तरीका चुनते हैं।