क्या है जेल के बंदियों से बात करने के लिए बिहार सरकार द्वारा लाया गया 'ई-मुलाकात सिस्टम'?

बिहार सरकार ने राज्य की जेलों के बंदियों से उनके परिजन, डॉक्टरों और वकीलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मुलाकात कराने के लिए 'ई-मुलाकात सिस्टम' की शुरुआत की है। https://eprisons.nic.in/public/myvisitRegistration पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जेल अधीक्षक के द्वारा मुलाकात की अनुमति दी जाएगी। मुलाकात की सुविधा हर बंदी को सप्ताह में एक दिन के लिए मिलेगी।

Load More