क्या है मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना जिसकी राजस्थान में 6 सितंबर को की जाएगी शुरुआत?
राजस्थान सरकार ने बताया है कि प्रदेश में 6 सितंबर को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक परिवार के दो-दो दुधारू पशुओं का अधिकतम ₹40,000/पशु तक का निशुल्क बीमा कराया जाएगा और राज्य सरकार इसका प्रीमियम भरेगी। योजना से प्रदेश के 20 लाख से अधिक पशुपालक लाभान्वित होंगे।