क्या है 'यूके का अंग्रेजी परीक्षा घोटाला' जिसको लेकर भारतीय छात्र कर रहे कार्रवाई की मांग?
भारतीयों सहित अन्य देशों के छात्रों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से 2014 के अंग्रेजी परीक्षा घोटाले के कारण 'अन्यायपूर्ण' तरीके से उनका वीज़ा रद्द करने के मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। वीज़ा के लिए अनिवार्य परीक्षा में ब्रिटेन में दो परीक्षा केंद्रों पर धोखाधड़ी हुई थी। यूके ने कार्रवाई में 34,000+ छात्रों के वीज़ा निरस्त किए थे।