क्या हैं चीन में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के लक्षण और यह कैसे फैलता है?

अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, चीन में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण बहती नाक, सिरदर्द, खांसी, कफ, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होना हैं। गंभीर मामलों में कोरोना से निमोनिया हो सकता है। यूके के 'मेडिकल न्यूज़ टुडे' जर्नल के मुताबिक, बिना मुंह/नाक ढके छींकने, वायरस संक्रमित इंसान से हाथ मिलाने/छूने पर यह फैलता है।

Load More