क्या हैं वे 31 सवाल जो जनगणना के दौरान नागरिकों से पूछे जाएंगे?
भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त विवेक जोशी ने जनगणना 2021 के पहले चरण में पूछे जाने वाले 31 सवालों की सूची जारी की है। इनमें खानपान, कौन-सा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, मकान की दीवारों, छतों में लगे मैटेरियल, पेयजल के स्रोत, मकान में किस प्रकार का शौचालय है, एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन व रसोई की उपलब्धता जैसे सवाल शामिल हैं।