क्या हैं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के नियम?
लोकसभा में अगर किसी सांसद को लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है तो वह 'अविश्वास प्रस्ताव' ला सकते/सकती हैं। इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए कम-से-कम 50 सांसदों का समर्थन अनिवार्य है। प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा स्वीकार करने के बाद 10 दिन के अंदर इसपर मतदान होता है जहां सरकार को बहुमत साबित करना होता है।