क्या-क्या आता है 'वर्चुअल डिजिटल असेट' श्रेणी में जिस पर सरकार ने लगाया है 30% टैक्स?

केंद्रीय बजट 2022-23 में वर्चुअल डिजिटल असेट से होने वाली आय पर 30% टैक्स लगाने की घोषणा की गई है। वित्त विधेयक 2022 के अनुसार, इसमें नॉन-फंजिबल टोकन या ऐसे अन्य टोकन शामिल होंगे। इसमें क्रिप्टोग्राफिक या इस तरह विकसित कोई कोड, नंबर या टोकन भी आएगा जो इसकी कीमत का डिजिटल प्रतिनिधित्व करता होगा।

Load More