क्रिकेट में कौन-कौनसे प्रकार के ‘डक’ होते हैं?

आरआर के रविचंद्रन अश्विन रविवार को 'डायमंड डक' पर आउट हुए। बल्लेबाज़ का बिना गेंद खेले आउट होना 'डायमंड डक' जबकि पहली और दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट होना क्रमश: 'गोल्डन डक' और 'सिल्वर डक' कहलाता है। किसी मैच में पारी की पहली और आखिरी गेंद पर शून्य पर आउट होना क्रमश: 'रॉयल/प्लैटिनम डक' और 'लाफिंग डक' कहलाता है।

Load More