खुद की फेक न्यूड फोटो लेकर संसद पहुंची कीवी महिला सांसद, AI के खतरों को लेकर किया आगाह
न्यूज़ीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में खुद की एक फेक न्यूड फोटो दिखाई और कहा, "यह मेरी नग्न तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है।" उन्होंने AI के खतरों को लेकर आगाह करते हुए कहा, "टेक्नोलॉजी से परेशानी नहीं है...दिक्कत इस बात से है कि इसका गलत इस्तेमाल लोगों को प्रताड़ित करने के लिए हो रहा है।"