खाद्य पदार्थों के पैकेट पर क्या आपने कभी देखा है +F का लोगो? जानें क्या होता है इसका मतलब
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने भारत में कुपोषण से निपटने के लिए फूड फोर्टिफिकेशन के मानक स्थापित किए हैं। फूड प्रोडक्ट्स पर +F लोगो यह दर्शाता है कि यह उत्पाद एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है। इन उत्पाद में विटामिन और आयरन जैसे पोषक तत्व सूक्ष्म मात्रा में मिलाए जाते हैं।