खाने की लाइन में खड़े 93 फिलिस्तीनियों की मौत पर भड़के पोप लियो, बताया- बर्बरता

गाज़ा में राशन की लाइन में खड़े 93 फिलिस्तीनियों की इज़रायली गोलीबारी में मौत पर पोप लियो XIV ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे बर्बरता बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मानवीय कानूनों के पालन की अपील की। पोप ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर गाज़ा में अंधाधुंध बल प्रयोग और जबरन विस्थापन पर चिंता जताई।

Load More