खान सर ने दी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी, सिर्फ लड़कों को दिया था निमंत्रण; बनवाए 156 आइटम
खान सर ने मंगलवार को पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें कई हज़ार छात्र शामिल हुए। खान सर ने इस बार केवल लड़कों के लिए भोज रखा था और 156 तरह के व्यंजन बनवाए थे। इस दौरान खान सर ने छात्रों को खाना भी परोसा। बकौल रिपोर्ट्स, 50,000 छात्रों को निमंत्रण मिला था।