खान सर ने रिसेप्शन पार्टी के बाद सभी कर्मचारियों और सड़क किनारे सोए गरीबों को खिलाया था खाना
खान सर ने बताया है कि उनकी रिसेप्शन पार्टी खत्म होने के बाद देर रात उन्होंने मेहमानों के प्लेट उठाने वाले, लाइटमैन, फायरमैन समेत कार्यक्रम में लगे सभी कर्मचारियों को खोजकर खाना खिलाया। उन्होंने सड़क किनारे सोए गरीब लोगों को भी खाना बांटा। उन्होंने बताया कि वीआईपी गेस्ट हो या कर्मचारी सबके लिए एक ही जैसे खाने की व्यवस्था थी।