खान सर ने विद्यार्थियों की मांग पर क्लास में बोर्ड पर बनाया अपनी पत्नी का मज़ाकिया चित्र
चर्चित शिक्षक खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा एक क्लास के दौरान शादी का खुलासा करने पर विद्यार्थी उनसे पत्नी की फोटो दिखाने की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। खान सर ने क्लासरूम के बोर्ड पर अपनी पत्नी का मज़ाकिया चित्र बनाकर कहा, "एकदम ऐसी ही दिखती हैं।"