खामेनेई को मार दिया गया तो कौन संभालेगा सत्ता? मोजतबा से लेकर राज़ा पहलवी तक, कई दावेदार
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के संभावित उत्तराधिकारियों में सबसे प्रबल उम्मीदवार उनके दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोजतबा ने पिछले 27-वर्षों में नीतिगत निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अयातुल्लाह अली के करीबी अलीरेज़ा अराफी, हाशिम हुसैनी बुशहरी और राज़ा पहलवी भी अयातुल्लाह अली के प्रबल उत्तराधिकारियों में शामिल हैं।