ख्याली पुलाव है: अखिलेश के 'योगी का सीएम पद खतरे में है' बयान से जुड़े सवाल पर रवि किशन

बीजेपी सांसद व ऐक्टर रवि किशन ने एक पॉडकास्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का सीएम पद खतरे में है' बयान से जुड़े सवाल पर कहा, "यह दोनों का खुद का सिर्फ ख्याली पुलाव है।" उन्होंने कहा, "ये लोग वोट बिखरने के उद्देश्य से साज़िश करते हैं।"

Load More